Kanpur: स्वच्छता रैंकिंग में देश में शहर को मिला 18वां स्थान, 11 पायदान नगर निगम ने लगाई छलांग, जनसंख्या कैटेगरी में मिली इतनी रैंक...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में स्वच्छता रैंकिंग में देश में शहर 18वां स्थान को मिला है।

कानपुर में स्वच्छता रैंकिंग में देश में शहर 18वां स्थान को मिला है। इसके अलावा नगर निगम ने भी 2022 की अपेक्षा 11 पायदान ऊपर की छलांग लगाई है।

कानपुर, अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में कानपुर नगर निगम ने देश में 10 लाख जनसंख्या कैटेगरी में 18वीं रैंक हांसिल की है। 2022 की अपेक्षा नगर निगम ने 11 पायदान छलांग लगाई। वहीं, स्टेट रैंकिंग में भी दो पायदान की छलांग लगाते हुये 5वीं रैंक हांसिल की। पिछली बार नगर निगम की स्टेट रैंक 7 थी। हालांकि, टॉप 100 शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के एक लाख जनसंख्या कैटेगरी में देश को 446 शहरों और नगर पंचायतों में 74वीं रैंक मिली है। इसी तरह स्टेट रैंक 61 में 8वीं रही।

मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय) ने स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग-2023 जारी कर दी है। जिसमें इंदौर, सूरत, नवी मुंबई क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। कानपुर नगर निगम की रैंकिंग में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा 11 रैंक का सुधार हुआ है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह गौर और डॉ. अजय कुमार संख वार ने बताया कि तीन अलग-अलग कैटेगरी सर्विस लेवल प्रोग्रेस (एसएलपी), सर्टिफिकेशन, और सिटीजेन वॉयस के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण हुआ था। जिसमें कुल 9500 अंकों में 6409.57 अंक नगर निगम को मिले हैं। जो कुल परसेंट का 67.46 फीसदी है। उन्होंने बताया कि 2022 में कानपुर नगर निगम को 7500 अंकों में 55.53 फीसदी यानि 4165.43 अंक मिले थे। 

उन्होंने बताया कि कचरा मुक्त शहरों जीएफसी के तहत पहली बार नगर निगम को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले कभी नगर निगम इसमें शामिल नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त और महापौर के प्रयासों की बदौलत शहर में स्वच्छता का स्तर सुधर रहा है।

सिर्फ एक फीसदी को रहा सेनीग्रेशन

शहर की स्वच्छता रैंकिंग में भले ही सुधार हुआ हो। लेकिन, सेनीग्रेशन (सूखा और गीला कूड़े का अलग-अलग एकत्रीकरण) शहर में महज 1 फीसदी हो रहा है। वहीं, वैज्ञानिक विधि से कूड़े का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में भी शहर के अंकों को काटा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह गौर ने कहा कि अगर इंदौर, मुंबई और नवी मुंबई की बराबरी हमें करनी है तो जनता को इसके लिये आगे आना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: 'बस कुछ दिन और तमाशा सरेआम होगा'.. पेशी के दौरान बादशाह गैंग के सरगना ने बनवाई रील, वायरल.

संबंधित समाचार