मुरादाबाद : कार्तिक चौधरी की कप्तानी में भारतीय टीम बनी वॉलीबॉल चैंपियन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छठे इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में चीन को हराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के कार्तिक चौधरी की कप्तानी में भारतीय टीम वॉलीबाल चैम्पियन बनी है। भारतीय टीम ने छठे इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में चीन को हराया। गुरुवार को महानगर पहुंचने पर चैम्पियन टीम के कप्तान का स्वागत हुआ। महानगर में कार्तिक की इस उपलब्धि से चारों और खुशी का माहौल है।

नेपाल में सात से नौ जनवरी तक स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन की छठे इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें भारत ने चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इस टीम के कप्तान मुरादाबाद ब्लॉक के शिक्षक संजय विश्नोई के पुत्र कार्तिक चौधरी है। चैम्पियनशिप में कार्तिक की कप्तानी में भारतीय ने क्वार्टर फाइनल में जापान को 25-23 से हराया। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 25-21 से मात दी। फाइनल में टीम ने चीन को 26-24 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। महानगर पहुंचने पर कार्तिक का जोरदार स्वागत किया गया।

खुशी से झूम उठे परिजन
मुरादाबाद, अमृत विचार : कार्तिक चौधरी की इस उपलब्धि से उनके परिजन खुशी से झूम उठे। पिता संजय विश्नोई ने महानगर निवासियों व सभी देशवासियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। कार्तिक के परिवार में पिता, माता अल्का विश्नोई और एक छोटा भाई कुनाल है। कुनाल कक्षा 12 का छात्र है। कार्तिक चौधरी पिछले आठ वर्ष से वॉलीबाल के खिलाड़ी हैं। बता दें की कार्तिक पहले भी तीसरे इडो-नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। यूनिवर्सिटी गेम्स में भी एकेटीयू की ओर से स्टेट और जोनल गोल्ड विजेता रहे हैं। वर्तमान में कार्तिक चौधरी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड में सीनियर इंजीनियर पद पर रुद्रपुर में कार्यरत हैं। पिता ने बताया कि वह रुद्रपुर में ही अभ्यास करते हैं।

ये भी पढ़ें:- टी20 टीम में विराट कोहली के चयन से हैरान नहीं हूं, पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का बयान

संबंधित समाचार