बिजनौर: सात वर्षीय मासूम के दुष्कर्मी व हत्यारे ने पुलिस अभिरक्षा में भरी फर्राटा...गड्ढे में गिरा औंधे मुंह, जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। सात वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी ने कपड़े बरामदगी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।

सोमवार को नगर के एक मुहल्ला निवासी सात वर्षीया बच्ची को मुहल्ले का ही शादाब अपने साथ ले गया था। मंगलवार को बच्ची का शव मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करते हुए घटना का खुलासा करते हुए शादाब को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पूछताछ में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करना कबूला था। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना के समय पहने हुए कपड़ों को छिपा दिया था। गुरुवार को पुलिस आरोपी शादाब को कपड़े बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। वहां आरोपी ने कूड़े के ढेर में एक थैले में छिपाकर रखे कपड़े बरामद करा दिए। इस बीच मौका पाकर उसने भागने का प्रयास किया। इस वह भागने लगा। भागते समय वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच कर सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ने भागने का प्रयास किया था लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार, तीन दोस्तों की मौत

संबंधित समाचार