बदायूं: सुबह मां तो शाम को बेटे ने भी तोड़ा दम, घर से उठीं दो अर्थियां... गांव में पसरा मातम
DEMO IMAGE
उझानी, अमृत विचार: नगर उझानी के एक मोहल्ले में बीमारी के चलते पहले मां की मौत हो गई और उसके कुछ ही घंटों के बाद बेटे की भी मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। आज दोनों शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार में कोहराम मचा है।
गुरुवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी भूरे की पत्नी कमलेश देवी (55) और उनका बेटा दीपक (22) पीलिया रोग से ग्रस्त थे। बीमारी के चलते गुरुवार सुबह कमलेश देवी की मौत हो गई। जिसपर दीपक अपनी मां के शव के पास बैठकर विलाप करता रहा। शाम के समय अचानक बेटे की भी मौत हो गई।
बीमारी के चलते एक ही दिन में मां-बेटे की मौत से परिवार और मोहल्ले के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है भूरे अपनी पत्नी कमलेश देवी व बेटा दीपक के शवों को छोड़कर चला गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भूरे की तलाश कराकर बुलाया। उसने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। देर रात तक घर पर मोहल्लावासी और रिश्तेदारों का जमघट रहा। शुक्रवार को कछला गंगा घाट पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बदायूं: गाली का विरोध करने पर युवक की पीट पीटकर हत्या, वारदात वीडियो में कैद
