हल्द्वानी: मिस्त्री की मौत : मकान मालिक के घर के बाहर शव रखकर हंगामा
हल्द्वानी, अमृत विचार। मिस्त्री विराज मुखिया की मौत मामले में दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। पोस्टमार्टम के परिजन मिस्त्री का शव लेकर निर्माणधीन मकान के बाहर पहुंच गए और शव वहीं रखकर हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटे चली दो पक्षीय वार्ता के बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव लेकर बिहार चले गए।
मूलरूप से बेतिया बिहार निवासी विराज मुखिया (20 वर्ष) करीब डेढ़ माह पहले शहर आया था और मुखानी थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। पेशे से राजमिस्त्री विराज पीलीकोठी मुखानी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। बुधवार की शाम वह तीसरी मंजिल पर छज्जे की दीवार बना रहा था।
तभी अचानक छज्जा टूट गया और विराज तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया। आरोप है कि मकान मालिक ने घटना की सूचना परिजनों को नहीं दी और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में भी विराज का गलत नाम लिखाया। अगले दिन तक जब विराज घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज शुरू हुई।
पुलिस से पता लगा कि इसी तरह हुलिया वाले का शव मॉर्चरी में है। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम में हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं कराया। शुक्रवार को समझाबुझाकर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद नाराज परिजन शव लेकर निर्माणाधीन मकान पहुंच गए और शव को वहीं रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बातचीत के बाद दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई और परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए।
