प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर बोले अखिलेश यादव- राम के नाम पर अपमान न करें, कोरियर किया है तो रसीद दीजिए

प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर बोले अखिलेश यादव- राम के नाम पर अपमान न करें, कोरियर किया है तो रसीद दीजिए

अमृत विचार, लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं काफी हो रही है। इस बीच प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि श्रीराम के नाम पर उन्हें अपमानित न किया जाए। उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वो कहते है कि कोरियर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है तो हमें उसकी रसीद दिला दीजिए। उन्होंने कहा कि हमने अपने घर में खोजबीन की लेकिन मुझे कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला। दरअसल, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने को लेकर बीजेपी लगातार सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर है। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बयान दिया था कि सभी दलों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है और सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। वहीं इसके जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि मुझे कोई भी आमंत्रण पत्र नहीं मिला है। अगर उन्होंने कोरियर के माध्यम से भेजा है तो उसकी रसीद दिला दें।  

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बोले अखिलेश यादव- बीजेपी ने जो रास्ता अपनाया वो समाज बांटने का है