बिजनौर : बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, चारपाई पर पड़ा मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/नगीना देहात, अमृत विचार। बुजुर्ग महिला का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर में चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बेटी ने अपनी भाभी पर जमीन के लिए मां की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजीपुरा रानी निवासी फिरोजा खातून (63) पत्नी स्वर्गीय अब्दुल रहमान अपने बेटे दानिश और बहू के साथ रहती थीं। शुक्रवार को दानिश अपनी पत्नी को दवा दिलाने बिजनौर गया था। जब दानिश घर पहुंचा तो दरवाजा खुला था। उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे में मां का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। यह देख उसकी चीख निकल गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। इससे साफ है कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। मृतका की बेटी अंजुम ने बताया कि उसकी मां मां फिरोजा खातून के पास 25 बीघा जमीन है। उसके पिता की मौत एक साल पहले हो गई थी।

 पिता ने मौत से पहले कुछ जमीन मेरी मां और भाई के नाम कर दी थी। मेरी भाभी उजमा को डर था कि कहीं मां अपने नाम वाली जमीन हम चार बहनों के नाम न कर दें। इसीलिए वह मां को परेशान करती थीं। उनके साथ मारपीट करती थीं। उन्हें सही से खाना भी नहीं देती थीं। अंजुम का कहना है कि कुछ दिन पहले वह मायके आई थी। तब मां ने सारी बातें उसे बताई थीं। कहा था कि मुझे यहां से ले चलो, नहीं तो दानिश की पत्नी उजमा मुझे मार देगी। अंजुम का आरोप है कि उसकी भाभी ने ही जमीन के लिए मेरी मां की हत्या की है।

एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया की बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बेटी ने तहरीर में अपनी भाभी उजमा पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द खुलासा कर दिया जायगा।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: सात वर्षीय मासूम के दुष्कर्मी व हत्यारे ने पुलिस अभिरक्षा में भरी फर्राटा...गड्ढे में गिरा औंधे मुंह, जख्मी

संबंधित समाचार