बदायूं: 302 लाभार्थी खरीदेंगे कृषि यंत्र, लॉटरी प्रक्रिया से हुआ चयन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कई योजनाओं में आवेदन कम होने पर सभी 135 को किया गया चयनित 

बदायूं, अमृत विचार: अनुदान पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसानों द्वारा आवेदन किया गया था। किसानों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के तहत किया गया। लॉटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें 302 लाभार्थियों का चयन किया गया। इसके अलावा कई योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कम संख्या हुए आवेदनों पर सभी को चयनित कर लिया गया। 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित ई-लॉटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी ने कहा कि ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ हुआ है। किसान इस देश की रीढ़ है। उनकी तरक्की से ही देश की तरक्की का रास्ता खुलता है। अनुदान पर कृषि यंत्र व उपकरण प्राप्त करने से किसानों को सहायता मिलेगी। 

जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने  बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में सामान्य व अनुसूचित वर्ग के कृषकों द्वारा मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत 945 बुकिंग की गई जिनमें से लक्ष्य अनुसार 218 को चुना गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 345 बुकिंग प्राप्त हुई जिनमें से लक्ष्य अनुसार 71 लाभार्थियों का चुना गया। ऑयल सीड योजना अंतर्गत 28 बुकिंग की गई, जिसमें से लक्ष्य अनुसार 13 को चुना गया। 

कृषि अधिकारी ने बताया कि तीनों योजना अन्तर्गत कुल 1318 बुकिंग हुईं, जिनमें से 302 लाभार्थियों को लक्ष्य के अनुरूप चुना गया। इनमें से 167 को ई-लॉटरी के माध्यम से व 135 ऐसे लाभार्थियों को चुना गया, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कम थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल, उपनिदेशक कृषि मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: दशमोत्तर छात्रवृत्ति तिथि में हुआ इजाफा, छात्र 18 तक कर सकेंगे आवेदन, वंचित विद्यार्थियों को मिला है अंतिम मौका 

संबंधित समाचार