बदायूं: दशमोत्तर छात्रवृत्ति तिथि में हुआ इजाफा, छात्र 18 तक कर सकेंगे आवेदन, वंचित विद्यार्थियों को मिला है अंतिम मौका
बदायूं,अमृत विचार: शैक्षिक सत्र 202-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के योजना से वंचित होने की सूचना पर 18 जनवरी तक आवेदन तो 23 जनवरी तक कॉलेजों को सत्यापित कर अग्रसारित करना होगा। वर्तमान शैक्षिक वर्ष में कम संख्या में छात्रों के द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत तिथि बढ़ा दी है।
इससे पहले 10 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी। जिसे 18 जनवरी कर दिया है। स्कूल कॉलेज संचालकों को 23 जनवरी तक छात्रवृत्ति डाटा को अग्रसारित करना होगा। इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने बताया कि संशोधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन समय सारिणी प्रधानाचार्यों को प्रेषित की गई है।
बताया कि इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी थी। लेकिन बड़ी संख्या में छात्र आवेदन नहीं कर सके थे। साथ ही स्कूलों द्वारा भी आवेदन को अग्रसारित नहीं किया गया था। ऐसी दशा में तिथि को बढ़ाया गया है। आवेदन नहीं करने की दशा में विद्यार्थी की तो समय से जांच कर फॉर्म अग्रसारित नहीं करने पर कॉलेज प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: सुबह मां तो शाम को बेटे ने भी तोड़ा दम, घर से उठीं दो अर्थियां... गांव में पसरा मातम
