बरेली: अर्बन हाट में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा सजीव प्रसारण, बरेली स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनता में उत्साह है। सामाजिक संस्थाएं, मंदिर समितियां कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी में हैं। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए अर्बन हाट में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

बरेली स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है। यहां बड़ी स्क्रीन पर करीब 200 लोग इस कार्यक्रम को देख सकेंगे। इसके अलावा ऑडिटोरियम में भी इतने ही लोग लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।

शहर में पटेल चौक, चौकी चौराहा और स्काई वॉक के अलावा अन्य स्थानों पर एलईडी के जरिए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा, ताकि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकें।

22 के कार्यक्रम को खास बनाने के लिए हमने भी तैयारी की है। एलईडी पर सीधे प्रसारण को कनेक्ट किया जाएगा। ताकि इस पल को खास बनाया जा सके। -निधि गुप्ता वत्स, सीईओ बरेली स्मार्ट सिटी

ये भी पढ़ें: बरेली: कारसेवकों को नहीं मिला उचित सम्मान- साध्वी प्राची

संबंधित समाचार