ये खूबसूरत द्वीप कपल्स के लिए लाया शानदार ऑफर, रहना-खाना सब फ्री और मिलेगी सैलरी... बस करना होगा ये काम
जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं वो मौका मिलते ही कहीं घूमने निकल जाते हैं। वहीं घूमने का प्लान बनाते समय बजट का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में जरा आप सोचिए अगर आपको विदेश जाने का मौका मिल जाए और वह भी रहना-खाना सब फ्री हो।
आप भी सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप। बता दें आयरलैंड का एक खूबसूरत द्वीप घूमने के लिए लोगों को बुला रहा है। सिर्फ आपको वहां जाना है, बाकी का सारा इंतजाम वहां आपको मिलेगा और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। आप चाहें तो अपने साथ एक पार्टनर भी ले जा सकते हैं। लेकिन उसकी एक शर्त है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के सबसे सुरम्य ग्रेट ब्लास्केट द्वीप पर रहने का यह सुनहरा मौका आपको मिल सकता है। दरअसल, इस द्वीप पर गर्मी के दिनों में हर साल लाखों लोग आते हैं। यहां अंतहीन समुद्री तट हैं तो शानदार नजारे भी हैं। लेकिन यहां रहने वालों के लिए एक शर्त है। आप यहां सनबॉथ लेने के लिए नहीं बुलाए जा रहे हैं। आपको यह द्वीप पर आने वाले लोगों का स्वागत करना है।
बता दें द्वीप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको द्वीप का कैफे चलाना होगा, आसपास के चार हॉलिडे कॉटेज में मेहमानों की देखभाल करनी होगी। वहीं रात भर मेहमानों से मिलना और जरूरत पर उनकी मदद करना, आपका कर्तव्य होगा। आपको चाय और कॉफी परोसनी होगी। जरूरत का ख्याल रखना होगा। खास बात, इसके लिए आपको सैलरी भी मिलेगी। कपल को कॉफी शॉप के ऊपर वाले अपार्टमेंट में ठहराया जाएगा। वहां सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्यक्रम अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक चलेगा। जून, जुलाई और अगस्त में जब पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होती है, तो आपको और लोग भी मदद के लिए दिए जाएंगे। वहीं ये भी हो सकता है कि आपको उनके साथ अपना रूम भी शेयर करना पड़े। द्वीप की वेबसाइट के मुताबिक, नौकरी की चाह रखने वालों को मेहनती, जिम्मेदार और भरोसेमंद होना बहुत जरूरी है। जिनके पास इन चीजों का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
खास बात, दोनों को अंग्रेजी में बात करना आना चाहिए। एक शर्त ये भी है कि इस दौरान आपको कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। बता दें कि ऐसा ऑफर देने वाला ग्रेट ब्लास्केट द्वीप अकेला नहीं है। इटली में कैलाब्रिया भी ऐसा ही कुछ ऑफर कर रहा है। उसकी शर्त सिर्फ इतनी है कि नौकरी की चाह रखने वालों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए।
ये भी पढे़ं- सर्दियों में गुजरात के इन बीच पर जाकर करें एंजॉय, खूबसूरत नजारों के साथ मिलेगी शांति
