सर्दियों में गुजरात के इन बीच पर जाकर करें एंजॉय, खूबसूरत नजारों के साथ मिलेगी शांति

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कुछ लोगों पर बीच पर घूमने का बहुत शौक होता है। बीच के नाम से हर किसी के दिमाग में सबसे पहले गोवा का ही नाम आता है और नो डाउट गोवा के बीच सबसे ज्यादा हैपनिंग बीच हैं। बीच डेस्टिनेशन पर लोग फुल टू मौज-मस्ती करने जाते हैं। 

मतलब जहां पार्टी वाला माहौल हो, खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकें, फोटोज क्लिक करा सकें और एडवेंचर एक्टिविटीज के मजे ले सकें, लेकिन अगर आप उन लोगों में हैं, जो बीच पर शांति की तलाश में जाते हैं, तो गोवा में तो ऐसा नहीं मिलने वाला। इसके लिए आपको गुजरात का रुख करना पड़ेगा। बता दें गुजरात में भी कई सारे बीच हैं, जो खूबसूरती और शांति दोनों ही मामले में बेस्ट हैं। यहां आप फैमिली, दोस्तों या पार्टनर किसी के भी साथ आने का प्लान बना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको गुजरात के कुछ बीच के बारे में बताने जा रहे हैं। 

मांडवी बीच
गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है मांडवी बीच, जिसे आपको जरूर कवर करना चाहिए। वैसे गुजरात में दो मांडवी बीच है एक कच्छ में और दूसरा अहमदपुर में। वैसे तो दोनों ही बीच खूबसूरत हैं, लेकिन अगर आप रण फेस्टिवल में आएं हैं, तो ये बीच आपको पास पड़ेगा। इस बीच से ढलते सूरज का नजारा बेहद खास होता है। यहां बहुत ज्यादा एडवेंचर एक्टिविटीज करने को नहीं मिलेगी, लेकिन बीच पर घोड़े और ऊंट की सवारी का मजा जरूर ले सकते हैं।

माधवपुर बीच
फैमिली के साथ बीच डेस्टिनेशन पर जाकर मौज-मस्ती का प्लान है, तो माधवपुर आएं। जहां आराम से बैठकर धूप सेंक सकते हैं, ऊंट की सवारी कर सकते हैं, गुजराती जायकों का मजा ले सकते हैं और रिलैक्स कर सकते हैं। पोरबंदर से यहां की दूरी सिर्फ 60 किमी है।

जामनगर बीच
गुजरात का जामनगर बीच भी काफी सुंदर और वेकेशन के हिसाब से बेस्ट है। मेन सिटी से इस बीच की दूरी तरीबन 25 किमी है। सबसे अच्छी बात कि यहां भीड़ नहीं रहती। वैसे यहां और भी कई छोटे-छोटे बीच हैं, जिन्हें आप यहां आकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

सोमनाथ बीच
सोमनाथ वैसे तो मंदिर के लिए मशहूर है, लेकिन मंदिर दर्शन के साथ ही आप यहां के इस बीच को भी देखने का मौका मिस न करें, जो बिल्कुल मंदिर से लगा हुआ है। ज्यादातर श्रद्धालु मंदिर दर्शन करके निकल जाते हैं, जिसे वजह से पास में होते हुए भी यहां इतनी भीड़ नहीं रहती। 

नारगोल बीच
बीच के किनारे लगे हरे-भरे पेड़ इस जगह की खूबसूरत को दोगुना करने का काम करते हैं। बता दें ये बीच इतना शांत है कि आप समुद्री लहरों को आसानी से सुन सकते हैं। ये यहां के ऑफबीट जगहों में शामिल है। जिस वजह से यहां की खूबसूरती अभी भी बरकरार है। ये बीच गुजरात के वलसाड में है। इसके अलावा यहां तीथल बीच है, जिसे आप यहां आकर देख सकते हैं। 

ये भी पढे़ं- सर्दियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, इन खास जगहों पर जाकर मनाएं परफेक्ट वेकेशन

 

 

संबंधित समाचार