सरकारी निर्देशों के बावजूद ठंड में खुल रहे कोचिंग संस्थान और स्कूल, संचालक की लापरवाही से चली गई छात्र की जान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जिले में सरकारी निर्देशों को बावजूद कोचिंग संचालक और प्राइवेट स्कूल संचालक की मनमानी कड़ाके की ठंड में छात्रों पर भारी पड़ रही है। इसका नतीजा रहा कि घर से कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ठंड को लेकर हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिया है। अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी नियम के अनुसार बंद होने चाहिए। लेकिन जिला मुख्यालय के साथ जरवलरोड क्षेत्र में बेधड़क कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं।  थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर पेट्रोल के निकट शनिवार सुबह सड़क किनारे मोरंग लदी डंपर ट्रक खड़ी थी।

कडाके की ठण्ड में पेसिफिक क्लासेज कोचिंग सेंटर अलीनगर पढने जा रहे हर्षित राज पुत्र कृष्ण पाल मोरंग लदी खड़ी डंपर ट्रक में पीछे से जा टकराया। जिससे छात्र  की मौके पर मौत हो गई। मृतक आरपीएस इंटर कॉलेज जरवलरोड में कक्षा 10 का छात्र था।

छुट्टी के बावजूद खुल रहे स्कूल और कॉलेज 

सरकारी निर्देशों के बावजूद भी कड़ाके की ठंड में कोचिंग सेंटर और स्कूल खुल रहे हैं जिससे छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण कोहरे में छात्र हर्षित को अपनी जान भी गंवानी पड़ गई। नहीं उठा फोन इस सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीब नही किया।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: नाले की पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार