बरेली: आईटीबीपी जवान की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। ड्यूटी के दौरान सीएचएम की पोस्ट पर तैनात आईटीबीपी जवान की हालत बिगड़ने पर उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जिला शामली के काझर रेडी निवासी 55 वर्षीय जसवीर आईटीबीपी कैंप बुखारा में एमटी में सीएचएम की पोस्ट पर तैनात थे। अचानक ड्यूटी के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हे गई। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: रंग यात्रा के साथ उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
