बरेली: रंग यात्रा के साथ उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में आज से तीन दिवसीय 28वें उत्तरायणी मेले का आगाज चुका है। जिसकी रंग यात्रा को शहर कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क से मेयर डॉ उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

5

इस दौरान रंग यात्रा में उत्तराखंड का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और तरह-तरह की झांकियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान ऐसा नजर आ रहा था मानो बरेली में पहाड़ की संस्कृति उतर आई हो। इस रंग यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।

4

वहीं यह रंग यात्रा मेला स्थल बरेली क्लब मैदान में पहुंच कर संपन्न हुई। जहां बरेली क्लब पहुंचे मुख्य अतिथि बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद मीणा और जनपद के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और उत्तराखंड संस्कृति की ऐपण यानी मांगलिक कला भेंट कर स्वागत किया।

Capture

इसके बाद 28वें तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला का एडीजी जोन और एसएसपी ने उद्घाटन किया। साथ ही एडीजी जोन ने मेले में पहुंचे दर्शकों को संबोधित किया। बता दें, कैंट स्थित बरेली क्लब मैदान में आयोजित उत्तरायणी मेले में इन दिनों पहाड़ की लोक संस्कृति की छटा बिखरी नजर आ रही है।

2

मेले में पहाड़ के तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी लोक संस्कृतिक की प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। जो मेले में पहुंचने वाले दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

1

इसके अलावा मेला में लगे स्टॉल्स पर तमाम उत्तराखंडी और मॉडर्न पोशाकें, बाल मिठाई, तरह-तरह की टोकरियां, जड़ी-बूटियां और औषधि समेत उत्तराखंड के विभिन्न उत्पाद उपलब्ध हैं। जिन्हें लोग बड़ी ही चाव से खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोकशी करते करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार, दो की तलाश

संबंधित समाचार