हरदोई: अपनी फोटो देखते ही आखिर क्यों तिलमिला गए सांसद और विधायक? 10वीं फेल प्रधानपति की नासमझी से हुआ कांड! 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पहुंचे सांसद और विधायक अपना फोटो देखते ही तिलमिला उठे। दरअसल 10 वीं फेल प्रधान पति की नासमझी की वजह से बैनर में सांसद के फोटो के नीचे प्रधान का और विधायक की फोटो के नीचे बीडीओ का नाम पड़ गया। बस उसी बैनर ने माननीयों का सारा मूड आफ कर के रख दिया।

बात 154 सवायजपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत अर्जुनपुर की है। वहां के पंचायत घर में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव था, जिसमें सांसद जयप्रकाश रावत मुख्य अतिथि और विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही सांसद और विधायक वहां लगा बैनर देखते तिलमिला उठे।

इसकी वजह उस बैनर में सांसद की फोटो के नीचे प्रधान आरती सिंह और विधायक की फोटो के नीचे बीडीओ राजीव गुप्ता का नाम पड़ा हुआ था। दूसरे लोगों ने बैनर देखा तो उनके बीच कानाफूसी होने लगी। उसी बीच प्रधान पति श्यामवीर सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ही बैनर बनवाया था। इस बारे में लोगों का कहना है कि दरअसल प्रधान आरती सिंह के पति श्यामवीर सिंह 10 वीं फेल हैं और उनकी नासमझी में ऐसी गलती हो गई। फिलहाल इस तरह का बैनर सारे दिन वहां के लोगों के बीच चर्चा में रहा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में श्रीराम आगमन के साथ संवरेगा आराध्य व सेवक का स्थल, गोंडा के तीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए मिले 3.70 करोड़

संबंधित समाचार