बहराइच: विशेष सफाई अभियान का कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया शुभारम्भ, जनता से की विशेष अपील

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगरों एवं ग्रामों तथा सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 14 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान संचालित किया जायेगा। इसका शुभारंभ रविवार को डीएम ने एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य के साथ की।

जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के पटल सहायकों व अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान संचालित कर जिले में विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया।

Untitled-18 copy

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के सभी 1041 ग्राम पंचायतों में 14 से 21 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विशेष सफाई अभियान के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष सफाई अभियान को सफल बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें। जिले के सभी लोगों से स्वच्छता अभियान पर बल देने की अपील की।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व पर संगम में बीस लाख श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चप्पे चप्पे पर तैनात दिखी पुलिस

संबंधित समाचार