प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व पर संगम में बीस लाख श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चप्पे चप्पे पर तैनात दिखी पुलिस
प्रयागराज, नैनी। मकर संक्रांति पर सूर्य के उदय के साथ ही संगम समेत सभी घाट श्रद्धालुओं से भर गया। इस बार मकर संक्रांति की मान्यता दो दिन पड़ने से रविवार और सोमवार को भी श्रद्धालु संगम और नैनी के अरैल घाट पर डुबकी लगायेगे। पहले दिन करीब बीस लाख श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। मेले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

मकर संक्रांति पर इस बार दो दिन है। पहले दिन यानी रविवार को संगम सहित अन्य घाटों पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार की रात से ही श्रृद्धालुओं का तांता परेड से होते हुए संगम पहुंचा। इसी के साथ कल्पवासियों का भी डेरा पहुंच गया है। रविवार की भोर से ही संतों-भक्तों ने त्रिवेणी संगम में स्नान-ध्यान और दीपदान किया। एक तरफ सर्द हवा के झोंके और दूसरी ओर श्रद्धालुओं के डग आस्था के पथ पर बढ़तेे रहे।

हल्की धूप निकलने के बाद लोगो को राहत लगी लेकिन सर्द हवाओं से लोग कांप रहे थे। संगम पर स्नान के साथ ही कामनाओं लोग रेती पर हवन, पूजन करते रहे। शनिवार की मध्यरात्रि के बाद से ही संगम पर मकर संक्रांति का स्नान शुरु हो गया। भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के बाद मध्यरात्रि से गंगा, यमुना, आदृश्य सरस्वती की धारा में श्रृद्धालुओ ने पुण्य की डुबकी लगायी। संगम का तट भीड़ से खचाखच भर गया। मध्य्प्रदेश से भी लोग सुबह से पहुंच गये।
यातायत पर लगा प्रतिबंध
माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व को देखते हुए वाहनों के प्रवेश पर दो दिन पहले ही प्रतिबंधित लगा दिया गया। इस वजह से सिविल लाइंस, दारागंज के अलावा कीडगंज से संगम जाने वाले मार्गों पर लोग लंबी दूरी तय करनी पड़ी। अपर संगम के अलावा लोवर संगम मार्ग पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मेले में चारों तरफ दिखाई दिए पीएसी-पुलिस के जवान
माघ मेले में पहले स्नान मकर संक्राति पर्व को लेकर मेला प्रशासन की सारी तैयारी पूरी करने का दावा किया है। 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शनिवार को रूट प्लान जारी कर दिया गया। सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात किये गये है। माघ मेले में पहले स्नान से पूर्व 13 जनवरी की शाम 8 बजे से वाहनो को रोक दिया गया।

संगम मेला क्षेत्र में पहले स्नान को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मेले में चारो तरफ पुलिस के जवान वर्दी और सादे ड्रेस में लगाए गये है। घाटों पर जल पुलिस और तैराकों को भी लगाया गया है। जिससे कोई अनहोनी न हो सके।
डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक, माघमेला प्रयागराज
यह भी पढ़ें: अयोध्या के लिए सीएम लाए बड़ी सौगात, पिंक आटो समेत इलेक्ट्रिक बसों की दी सौगात, डिजिटल टूरिस्ट एप भी किया लॉन्च
