अयोध्या : स्वच्छता अभियान में उतरी पूरा ब्लॉक की टीम
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और स्वच्छ तीर्थ अभियान को साकार करने के लिए रविवार को ब्लॉक के सभी प्रधान व ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सफाई अभियान में उतर पड़े। अभियान के पहले दिन शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई देवस्थानों और ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों की सफाई की गई। अभियान के दौरान सैकड़ों सहयोगियों ने नाली, गली-कूचों और सड़कों की सफाई की। शिवेंद्र सिंह ने कहा कि 20 जनवरी तक अभियान चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में कोहरे का कहर - फोरलेन पर एक के बाद एक भिड़ीं तीन कार, एयरबैग ने बचाई जान
