बरेली: उपायुक्त श्रम रोजगार ने 19 गोशालाओं के लिए मांगी जमीन, एडीएम प्रशासन को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार : जिले में छुट्टा घूम रहे पशुओं को संरक्षित करने के लिए गोशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। कई ब्लॉकों में जमीन नहीं मिलने से निर्माण नहीं हो पा रहा है। उपायुक्त श्रम रोजगार की ओर से एडीएम को पत्र लिखकर एसडीएम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करने की गुजारिश की है।

दरअसल, इस वर्ष जिले में 45 गोशालाओं का निर्माण होना है। मनरेगा से गाेशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन जमीन की उपलब्धता न होने की वजह से दिक्कतें आ रहीं हैं। उपायुक्त श्रम रोजगार मो. हसीब ने एडीएम प्रशासन को इसके लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि 45 गोशालाओं में से 26 का निर्माण पूरा हो गया है।

19 गोशालाओं का निर्माण होना है। उपायुक्त श्रम रोजगार की ओर से एडीएम प्रशासन से गोशालाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित करने की गुजारिश की गई।

ये भी पढ़ें - बरेली के किन्‍नर समुदाय का ऐलान, 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों के लिए बधाई गाएंगे पर नेग नहीं लेंगे

संबंधित समाचार