लखीमपुर खीरी: भीषण ठंड और कोहरे के चलते डीएम का आदेश, 17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पूरे जनपद में पड़ रही भीषण कड़ाके ठंड व कोहरे के चलते डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले भर के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेजों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इससे कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज 17 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।
वहीं मौसम विभाग ने भी शीतलहर, घना कोहरा गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन विद्यालयों में इस समय प्री-बोर्ड आदि परीक्षाएं चल रही हैं, उनके प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं को अगली तिथियों में परिवर्तित कर दें। साथ ही चेताया है कि किसी भी दशा में 17 जनवरी तक विद्यालय में बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। उधर, बीएसए प्रवीण तिवारी ने भी कक्षा एक से आठ तक के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों को 17 जनवरी 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डेयरी संचालक की पिटाई कर नकदी लूटकर भाग निकले कार सवार, CCTV में कैद वारदात
