बरेली: ठंड की वजह से आज और कल बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी का निर्देश
बरेली, अमृत विचार : भीषण शीतलहर और ठंड की वजह से कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों में 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि अधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक, बेसिक, आईसीएसई, सीबीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रविवार को कई शिक्षक संगठनों ने भी जिलाधिकारी, डीआईओएस और बीएसए को पत्र देकर शीतकालीन अवकाश की मांग की थी। ठंड की वजह से बच्चे और अभिभावक भी छुट्टी की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या दर्शन के लिए आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, बरेली रीजन के चारों जिलों से चलेगी बस
