UP STF की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 सदस्य गिरफ्तार, 4 ट्रक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एसटीएफ ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार ट्रक समेत वाहनों के जाली दस्तावेज, इंजन और चेसिस भी बरामद हुए हैं। इनमें दो ट्रक यूपी के, एक उत्तराखंड व एक राजस्थान का है।

आरोपी ट्रक को चोरी दिखाकर बीमा कंपनी से क्लेम लेते थे। दूसरी ओर, वाहनों को कबाड़खानों में कटवाकर उनके पुर्जे अलग-अलग बेचकर अतिरिक्त आमदनी करते थे। मामले के तार आरटीओ दफ्तर से भी जुड़े हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में कही ये बात
दरअसल, एसटीएफ को विगत काफी समय से यूपी के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इस दौरान टीम को सूचना मिली थी कि गिरोह के पांच गुर्गे बड़ा बाइपास पर गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्य चोरी के चार ट्रक लेकर खड़े है। आरोपियों की निशानदेही पर एसटीएफ ने चोरी के चार ट्रक, इंजन से नंबर मिटाने वाले उपकरण (एक ग्राइंडर, सुम्मी, हथौडी़), पांच मोबाइल फोन व वाहनों के जाली दस्तावेज बरामद कर लिए। पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया कि वह गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गिरोह के लिए काम करते हैं।

आरटीओ दफ्तर में सेटिंग कर निकलवाते थे कागज
गिरफ्तार वाहन चोरों ने बताया कि हम लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य है। हम लोग चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते है या अपने पास रख लेते है। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते है। 

नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अंतरराज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के 02 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। फिलहाल, वाहन चोरों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

100 से ज्यादा वाहनों को ठिकाने लगा चुका है गिरोह
सितारगंज निवासी गुड्डू वारसी अब तक गुड्डू वारसी ने हमारे साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है। उस पर विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
 

संबंधित समाचार