बरेली: अयोध्या जा रही ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म
बरेली, अमृत विचार। पुरानी दिल्ली से अयोध्या जा रही ट्रेन में बच्ची की किलकारी गूंज उठी। ट्रेन में बाराबंकी जा रही महिला को प्रसवपीड़ा होने लगी। जीआरपी ने ट्रेन में ही नर्स की मदद से सकुशल डिलीवरी कराई।
बरेली जंक्शन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 14206 में पुरानी दिल्ली से बाराबंकी के लिए महिला सफर कर रही थी। सफर के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी सी मच गई। जानकारी ट्रेन में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल रामेंद्र कुमार और रोहित कुमार को दी गई।
उन्होंने ट्रेन में किसी डॉक्टर अथवा स्वास्थ्यकर्मी के होने के बारे में जानकारी ली। उन्हें एक नर्स मिल गई। नर्स की मदद से कोच में ही महिला की डिलीवरी कराई गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की डिलीवरी होने के बाद सकुशल शाहजहांपुर तक छोड़कर आगे कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: चौपुला पुल और अटल सेतु को जोड़ने का काम लोकसभा चुनाव की सीमा से बाहर
