बरेली: चौपुला पुल और अटल सेतु को जोड़ने का काम लोकसभा चुनाव की सीमा से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। करीब दो साल तक बजट न मिल पाने से अटल सेतु को चौपुला पुल से जोड़ने का प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव की समय सीमा से बाहर हो गया है। अब यह प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन 30 जून तय की गई है। इस बीच तीन महीने तक पुल के नीचे मालगोदाम रोड को भी बंद रखा जाएगा।

कई महीनों से कोशिश की जा रही थी कि शहर में निर्माणाधीन बड़े प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव से पहले पूरे हो जाएं लेकिन चौपुला पुल को अटल सेतु को जोड़ने के मामले में साफ हो गया है कि यह प्रोजेक्ट चुनाव के बाद ही पूरा हो पाएगा। दरअसल, अटल सेतु का निर्माण 2018 में हुआ था। उसे चौपुला पुल से जोड़ने का काम मूल प्रोजेक्ट में ही शामिल था लेकिन दोनों पुलों के बीच बाधा बनी एक निजी इमारत के मालिक की आपत्ति की वजह से 2021 में यह काम अटक गया था।

इसके बाद सेतु निगम ने डिजाइन बदलकर 42 मीटर स्टील स्ट्रक्चर खड़ा करने का निर्णय लिया। इसके लिए 15 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर कई बार शासन को भेजा गया लेकिन लंबे समय तक बजट मंजूर नहीं हो पाया तो काम ठप हो गया।

जुलाई 2023 में बरेली दौरे पर आए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने भी जनप्रतिनिधियों को जल्द बजट दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी दिसंबर में तब बजट मंजूर हो पाया जब यह काम लोकसभा चुनाव तक पूरा करना मुमकिन नहीं रहा। सेतु निगम के डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि काम तेज गति से चल रहा है।

ये भी पढे़ं- कुतुबखाना पुल: हां में हां करते-करते मुश्किल में फंसी जान

 

 

संबंधित समाचार