हरदोई: धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार, संतो को बांटे गए कंबल, खिलाई गई खिचड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। जिले में मकर संक्रांति का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है ।जगह-जगह संतो को कंबल वितरित कर खिचड़ी का प्रसाद खिलाया गया। लोगों ने तिल व खिचड़ी का दान कर एक दूसरे को मकर क्रांति संक्रांति की शुभकामनाएं दी। मकर संक्रांति के अवसर पर नगर के नघेटा रोड स्थित हनुमान मंदिर पर भाजपा नेत्री कीर्ति सिंह ने संतो को कंबल वितरित किए। खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया।

नगर के राम जानकी मंदिर पर मंदिर परिसर में सैकड़ो संतों व जरूरतमंदों को मंदिर संचालक राकेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, मैथिली शरण सहित तमाम लोगों ने कंबल वितरित किए। मंदिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया ।यहां प्रतिवर्ष सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंद मकर संक्रांति के दिन पहुंचते हैं। उन्हें कंबल वितरित किए जाते हैं।

जिले में मकर संक्रांति का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है ।मकर संक्रांति पर तिल से बनी चीजों का दान लोगों ने जमकर किया। वहीं राजघाट बेरिया घाट सहित विभिन्न गंगा तटों पर लोगों ने मकर संक्रांति के त्योहार पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्ध्य दिया।

Untitled-38 copy

यह भी पढे़ं: गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेच रहे अजनबी युवक, अकड़म-बकड़म बोली से लोगों में खौफ, जिंदा भून कर खा रहे पक्षी

संबंधित समाचार