अमेठी: कार्यभार ग्रहण करने से पहले सीडीओ ने दुर्गन भवानी में किया दर्शन पूजन, कहा- जनता हित सर्वोपरि

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। नवागत मुख्य विकास अधिकारी 2019 बैच के आईएएस सूरज पटेल ने सोमवार को पूर्वाह्न में विकास भवन में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले सीडीओ ने मां दुर्गन भवानी पहुंचकर विधिवत दर्शन पूजन किया। वह वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

इससे पहले सूरज पटेल बतौर मुख्य विकास अधिकारी व जनपद गोंडा तथा मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुके है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने बताया कि जनता का हित एवं शासन की योजनाओं को लागू कराना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

शासन की योजनाओं को पहली प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस दौरान उन्होंने विकास भवन के सभी पटलों का निरीक्षण कर सफाई और समय से कार्यालय में कर्मचारियों को पहुंचने का निर्देश दिया।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: मुरी एक्सप्रेस से टकराया बड़ा सीमेंट का पत्थर, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, केस दर्ज

संबंधित समाचार