मुरादाबाद : घर का ताला तोड़कर 1.5 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी
परिवार के साथ नैनीताल घूमने गया था विद्युत विभाग में तैनात कंप्यूटर आपरेटर
मुरादाबाद, अमृत विचार। परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए विद्युत विभाग के कंप्यूटर आपरेटर के घर का चोरों ने ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 1.5 लाख की नकदी समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला कटघर थाना क्षेत्र के शिव गंगा नगर मुहल्ले का है। यहां के शिवा शर्मा पुत्र प्रहलाद शर्मा बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। शनिवार सुबह 9.30 बजे वह घर में ताला लगाकर पत्नी प्रतीक्षा और बेटे के साथ नैनीताल घूमने गए थे। रविवार शाम उसको पड़ोसी ने फोन पर घर का ताला टूटे होने की सूचना दी थी। खबर मिलते ही शिवा रविवार को ही नैनीताल से लौट आए। शिवा शर्मा की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात और 46,000 रुपये की नकदी व अन्य कागजात, आधार कार्ड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।
जबकि शिवा का कहना है कि घर के कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर लॉकर में रखे 1.50 लाख रुपये और जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपये की चोरी हुई है। बताया कि चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। शिवा ने बताया, तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। पत्नी प्रतीक्षा के गहनों के साथ उनकी मां के गहने भी उसी अलमारी के लॉकर में रखे थे। उनका कहना है कि रविवार देर शाम कटघर थाना पुलिस को घर में चोरी होने की खबर की थी।
मौके पर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह और पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह भी आए थे और प्रारंभिक जांच के बाद फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीमों को भी बुलाया था। फोरेंसिक टीम ने लोहे की अलमारी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर फिंगरप्रिंट के साक्ष्य एकत्र किए हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोसियों के घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
इनके फुटेज जांचने का सुझाव देने के लिए वह सोमवार को थाने गए तो थानाध्यक्ष ने उनसे कह दिया है कि पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज देखेंगे। चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि शिवा शर्मा अपने घर से करीब 36 घंटे बाहर रहे हैं। अब इतनी अधिक अवधि के फुटेज देखना मुश्किल हो रहा है। लेकिन, फिर भी फुटेज देखने कोशिश की जाएगी। 1.50 लाख रुपये नकद चोरी होने की बात पर उन्होंने कहा कि उसने तो केवल 46,000 रुपये चोरी होना बताया था, उसी आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।
उपभोक्ताओं के बिजली बिल के थे 90,000 रुपये
घर से चोरी हुए 1.50 लाख रुपयों के बारे में शिवा शर्मा ने बताया कि 90,000 रुपये बिजली बिल के थे, जो अन्य उपभोक्ताओं के थे। वह रुपये उन्हें सोमवार को विभागीय बैंक खाते में जमा करने थे। शेष रुपये उनकी पत्नी व उनके रखे थे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: तो इस वजह से कम हो रही हज पर जाने वालो की संख्या
