शाहजहांपुर: भाजपा पार्षद पर फायरिंग का आरोप, सपाइयों ने किया एसपी दफ्तर का घेराव, कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी
शाहजहांपुर,अमृत विचार: सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने पूर्व सभासद के बेटे के नाम दुकान होने के बावजूद भाजपा पार्षद पर फायरिंग कर कब्जा करने की कोशिश करने और पुलिस द्वारा उल्टे पूर्व सभासद परिवार पर एफआईआर लिखने के विरोध में एसपी एफ्तर का घेराव किया। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठक प्रदर्शन किया।
इस दौरान एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के दौरान उनकी एसपी सिटी सुधीर जायसवाल से नोकझोंक भी हुई। सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सपाइयों का कहना था कि शहर के मोहल्ला मोहम्मद ज़ई मंडी निवासी पूर्व सभासद राशिद खान पर चौक कोतवाली पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में एक तरफा कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष तनवीर खां का आरोप है कि14 दिसंबर की रात में राशिद खान के बेटे आमिर खान की शादी की रसम चल रही थी। शादी 16 दिसंबर को शादी होना थी। 14 दिसंबर की रात करीब 11 बजे मौजूदा पार्षद प्रदीप सक्सेना ने अपने साथियों के साथ मोहम्मद ज़ई मंडी पहुंचे और राशिद खान के भतीजे के नाम अलॉटमेंट व मुन्ने बम्बई वालों के नाम अलॉटमेंट दुकानों पर कब्जा शुरू कर दिया।
सूचना पर राशिद खान परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पार्षद और उनके साथियों को बताया कि इन दुकानों का पुराना अलॉटमेंट है, लेकिन फिरभी वह लोग नहीं मानें और शराब के नशे में अलॉटमेंट दुकानों की बेलचे से ईंटें आदि निकलना शुरू कर दीं। राशिद खान के विरोध करने पर उनसे झगड़ा शुरू कर दिया।
अन्य लोग भी एकत्र होने लगे तो प्रदीप सक्सेना आदि फायरिंग करते हुए बाइकों से भाग निकले। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में केवल राशिद खान और उनके परिवार वालों के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की।
वहीं रविवार की रात तीन बजे झंडा कलां से राशिद खान के भाई तारीक खान के साले कामरान को कोतवाली पुलिस पकड़ लाई थी और भी राशिद खान के रिश्तेदारों के घरों पर पुलिस ने दबिश दी। कोतवाली चौक पुलिस की इसी ज्यादती के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि कोतवाली पुलिस उत्पीड़न की कार्यवाही रोके और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करे।
साथ ही राशिद के परिवार में निर्दोष लोगों के लिखे गए नामों को निकाला जाय। इस मौके पर एसपी सिटी व सीओ सिटी से सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां से नोकझोंक भी हुई। बाद में दोनों अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई के साथ ही निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न होने देने का आश्वासन दिया।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तनवीर खान ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस उत्पीड़न नहीं रुका और निर्दोष लोगों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आगे भी आंदोलन जारी रखेगी। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, लोकसभा सह प्रभारी गायत्री वर्मा, रामकुमार भोजवाल, अतिउल्लाह सिद्दीकी, नसीम खान, सरताज खान, रोहित कुमार पांडेय, प्रेमचंद कश्यप , नाजिम फारुकी, जिवेन्द्र बाजपेई, देवेंद्र मिश्रा एडवोकेट, इम्तियाज मंसूरी, मुजम्मिल खान, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अमृत सरोवर से वंचित रह गईं जिले की 777 ग्राम पंचायत, पूरी नहीं हुई सरोवर की तलाश, पूरा नहीं हो सका निर्माण