प्राण प्रतिष्ठा : अयोध्या की रामलीला में कलाकार पहनेंगे प्रयागराज से भेजे गए वस्त्र
प्रयागराज, अमृत विचार। अवध नगरी में 22 जनवरी को होने वालीप्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारी में प्रयागराज भी पीछे नहीं है। संगम नगरी प्रयागराज से अयोध्या में होने वाली रामलीला में शामिल होने वाले कलाकारों के लिए प्रयागराज से वस्त्र भेजो जा रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज में भी आयोजित होने वाली रामलीला में वस्त्रों की बनाने को लेकर तैयारी दोनों पर चल रही है। इसके अलावा फैजाबाद गोरखपुर मध्य प्रदेश के लोगों ने भी वस्तुओं की खरीदारी अयोध्या भेजने के लिए की है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ तैयारियां की जा रही है। ऐसे में प्रयागराज में भी जोरों पर तैयारी की जा रही है। अयोध्या में होने वाली रामलीला में शामिल होने वाले कलाक़ारों के लिए प्रयागराज से चौरसिया साफा हाऊस को सहयोग करने का मौका मिला है। जहां बेहतरीन कारीगर के द्वारा वस्त्रों को तैयार किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रयागराज में भी आयोजित रामलीला में शामिल कलाक़ारो के लिए भी वस्त्र बनाये जा रहे है। साथ ही 22 जनवरी को एक विशाल जुलूस की तैयारी की जा रही है। इस तैयारी मे सभी को साफा पहनाया जायेगा। लगभग 500 साफा बनाने की तैयारी शुरु कर दी गयी है। इस बारे में चौरसिया साफा हाउस के मालिक राजेश चौरसिया से अमृत विचार की खास बातचीत में उन्होंने तैयारी की पूरी जानकारी को साझा किया।
