इस कंपनी का आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर
नई दिल्ली। ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड ने अपने 640 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 218-230 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को समाप्त होगा। एंकर निवेशक 18 जनवरी को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1.3 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इंडिया की घोषणा, वाहनों की कीमतें बढ़ाईं, आज से लागू
