कासगंज: 297 विद्यालयों ने यू-डायस प्लस पोर्टल पर नहीं भरा विद्यार्थियों का डाटा, बीएसए ने दी ये चेतावनी
अलग अलग तिथियों में बुलाए गए संचालक, पूछा जाएगा कारण
कासगंज, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। तभी तो बार बार निर्देशों के बावजूद भी हठधर्मिता कर रहे हैं। 297 विद्यालय यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसको लेकर अब बीएसए ने मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी है। साथ ही अलग अलग तिथि निर्धारित करते हुए स्कूल संचालकों को बुलाया है। जिससे उनसे सही कारण पूछा जा सकेगा।
बीएसए की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार निर्देशों के बावजूद एवं व्हासटसएप ग्रुप पर स्टूडेंट प्रोफाइल पूर्ण करने का आदेश किया गया तब भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। अमांपुर विकास खंड क्षेत्र के 45, गंजडुंडवारा विकास खंड क्षेत्र के 29, कासगंज विकास खंड क्षेत्र के 97, पटियाली विकास खंड क्षेत्र के 40, सहावर विकास खंड क्षेत्र के 31, सिढ़पुरा विकासखंड क्षेत्र 59, सोरों विकास खंड क्षेत्र के 46 विद्यालय संचालक मनमानी कर रहे हैं। इन्होंने यूडायस पोर्टल पर अभी तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि में कार्यालय पर उपस्थित हों। तिथि में उपस्थित न होने पर संबंधित विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण कर ली जाएगी और यूडायस कोड बंद कर दिया जाएगा।
इन तिथियों में होना उपस्थित
बीएसए द्वारा 297 विद्यालयों की सूची जारी की गई है। जिनमें क्रम संख्या 1 से 100 तक के विद्यालय संचालकों को 18 जनवरी को बीएसए कार्यालय में बुलाया है। 100 से 200 तक के विद्यालय संचालकों को 19 जनवरी को बुलाया गया है। जबकि क्रम संख्या 297 तक के विद्यालयों 20 जनवरी के लिए बुलाया है।
297 विद्यालय संचालक मनमानी कर रहे हैं और बार बार निर्देशों के बावजूद भी यूडायस पर स्टूडेंट प्रोफाइल पूर्ण नहीं कर रहे हैं। लापरवाह विद्यालय संचालकों को पत्र जारी कर निर्धारित तिथि में उपस्थित होने को कहा गया है। यदि निर्धारित समय पर संबंधित विद्यालय संचालक उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विद्यालय की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी और उनका यूडायस कोड भी बंद हो जाएगा। - राजीव कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें- कासगंज: जरुरतमंदों को दान देकर कमाया पुण्यलाभ, भोजन भी कराया
