मुरादाबाद : बुध बाजार में अतिक्रमण पर चली जेसीबी मशीन, व्यापारी भी जुटे
स्मार्ट सिटी परियोजना के रेट्रोफिटिंग कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया
बुध बाजार में अवैध निर्माण तोड़ती जेसीबी।
मुरादाबाद। नगर निगम व स्मार्ट सिटी मिशन की टीम ने मंगलवार को बुध बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। प्रेम चुनरिया प्रतिष्ठान सहित अन्य व्यापारियों के द्वारा किए अतिक्रमण को टीम ने जेसीबी मशीन से तोड़कर ध्वस्त किया। टीम को देखकर आसपास के दूसरे व्यापारी भी अतिक्रमण हटाने में जुट गए। जिसने नहीं हटाया उसका अतिक्रमण टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कराया।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम व स्मार्ट सिटी मिशन की टीम जेसीबी से बुध बाजार, इम्पीरियल तिराहे तक अतिक्रमण हटवा रही है। स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजना पुराने बाजारों के जीर्णोद्धार (रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया) कार्य में बाधक बने अतिक्रमण को टीम ने जेसीबी से हटाया। प्रेम चुनरिया के बैंक्वेट हाल, होटल आदि के अतिक्रमण दायरे में आए निर्माण को तोड़ा गया।
अपर नगर आयुक्त का कहना है कि सरकार के आदेश पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। जो भी इस अभियान में सहयोग नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होगी। महानगर के सौंदर्यीकरण कार्य से नागरिकों को ही सहूलियत होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शिव सैनिकों ने मनाया काला दिवस, एडीएम को सौंपा ज्ञापन तो बोलीं- पढ़ लेंगे हम, पढ़े लिखे हैं काफी...VIDEO
