मुरादाबाद : मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण-मनरेगा में रैकिंग खराब, मण्डलायुक्त ने दिए सुधार के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मण्डलायुक्त ने भवन निर्माण मे मुरादाबाद-रामपुर ई, सड़क निर्माण में रामपुर सी, स्थान पर होने पर अधिशासी अभियन्ता आरईएस को  गुणवत्ता की जांच कराने के लिए मंडलायुक्त ने कहा

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त

मुरादाबाद। मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो एवं राजस्व कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा में रैकिंग खराब होने पर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण में मुरादाबाद-रामपुर ई, सड़क निर्माण में रामपुर सी, स्थान पर होने पर अधिशासी अभियन्ता आरईएस को गुणवत्ता की जांच कराने के लिए कहा। 
 
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, अमृत सरोबर, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पर्यटन, सामाजिक वनीकरण, आपरेशन कायाकल्प, पशुधन, सेतु निर्माण, श्रम, स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नियमित टीकाकरण, पोषण मिशन आदि की समीक्षा की।अधिकारियों को नम्बर -1 रैंक में बनें रहने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, में रैकिंग खराब होने पर मण्डलायुक्त ने बेहतर प्रयास कर रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। भवन निर्माण में मुरादाबाद-रामपुर ई, सड़क निर्माण में रामपुर सी, स्थान पर होने पर अधिशासी अभियन्ता आरईएस को प्रगति में सुधार लाने और  आरईएस द्वारा बनाए गए भवन निर्माण गुणवत्ता की जांच कराने और अवैध रुप से संचालित नर्सिंग होमों के खिलाफ सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा कारवाई करने का निर्देश दिया छोलाछाप  से संबंधित प्रकरण एफआईआर की कापी सीएमओ को उपलब्ध कराने के लिए कहा। 
 
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल सी कैटेगरी में होने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन डालने के दौरान खुदी हुई सड़क को ठीक कराएं। ग्राम पंचायतों में इस कार्य के दौरान ठीक की गयी सड़कों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।कहीं कोई सड़क खराब न हों, एक्सईएन जल निगम इसको सुनिश्चित करें।
 
व्यक्तिगत शौचालयों में बिजनौर डी, रामपुर तथा सम्भल सी कैटेगरी में होने पर उप निदेशक पंचायत को एक माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।  आपरेशन कायाकल्प में अमरोहा  एवं रामपुर डी कैटेगरी में होने पर मण्डलायुक्त ने एडी बेसिक को निर्देश दिया कि सर्वे कराकर स्कूलों की स्थिति ठीक कराएं। मध्यान्ह् भोजन एवं छात्र उपस्थिति में रामपुर, एवं सम्भल ई कैटेगरी में होने पर कमिश्नर ने संबंधित जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
 
गोचर जमीनों का चिन्हाकंन कर डाटा उपलब्ध नहीं कराने वालों को भी कमिश्नर ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। शादी अनुदान योजना में सम्भल ई, सेतु निर्माण में मुरादाबाद डी, कौशल विकास में अमरोहा सी, ओडीओपी स्वरोजगार योजना में मुरादाबाद एवं सम्भल ई तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जनपद सम्भल डी कैटेगरी में होने पर मण्डलायुक्त ने कार्य प्रगति में सुधार लाते हुए ए ग्रेड में बने रहने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को सोलर लाइट के सत्यापन की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने और  छोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जितनी भी कार्यवाही की गयीं हैं उनका विवरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
 
मण्डलायुक्त ने नियमित टीकाकरण पोषण तथा एनीमिया मुक्त भारत की समीक्षा करते हुए ठीक प्रकार से कार्य कर प्रथम स्थान पर बनें रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह, सम्भल मनीष बंसल, अमरोहा  राजेश त्यागी, जिलाधिकारी बिजनौर  अंकित अग्रवाल, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश कुमार के अलावा  सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एडी हेल्थ, एडी बेसिक शिक्षा आदि मौजूद रहे।
 
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बुध बाजार में अतिक्रमण पर चली जेसीबी मशीन, व्यापारी भी जुटे

संबंधित समाचार