Kanpur News: नगर निगम को हो रहा लाखों का नुकसान, बारातशालाओं में अवैध कब्जे का खुलासा; महापौर ने दिए खाली कराने के निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नगर निगम की बारातशालाओं में अवैध कब्जों को खाली कराने के निर्देश दिए हुए हैं।

कानपुर में नगर निगम की बारातशालाओं में अवैध कब्जों को खाली कराने के निर्देश दिए हुए हैं। महापौर के निर्देश पर जोन वार सर्वे में बारातशालाओं में अवैध कब्जों की बात सामने आई।

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के 42 बारातशाला और कम्युनिटी सेंटर में सिर्फ 5 का संचालन ही विभाग कर रहा है। जबकि अधिकतर पर कब्जेदार मलाई काट रहे हैं। महापौर के निर्देश पर जोन वार सर्वे में यह बात सामने आई है। जिसके बाद महापौर ने सभी कब्जेदारों को नोटिस जारी करने के साथ ही खाली कराकर उसका संचालन करने के निर्देश जारी कर दिया है। 

नगर निगम के बारातशाला और कम्युनिटी सेंटर पर कब्जे हैं। केवल पांच बारातशाला से नगर निगम को इनकम आ रही है। जबकि 32 ऐसे सेंटर है जिनकी इनकम का कोई रिकार्ड तक निगम के पास नहीं है। जबकि यहां पर बारातों के लिए हाल किराए पर दिये जा रहे हैं। बाकायदा इसकी वसूली भी हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम जिन पांच बारातशाला की बुकिंग व संचालक करता है उससे लाखों रुपये की इनकम सालाना होती है। अगर नगर निगम के बाकी बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर के संचालक की जिम्मेदारी विभाग से की जाए तो यह इनकम कई गुना बढ़ सकती है। इनकम बढ़ने से न केवल बारातशाला के मेंटीनेंस और उसे सौंदर्यीकरण में मदद मिलेगी।

जागा नगर निगम, भेजी जा रही नोटिस 

महापौर प्रमिला पांडेय ने इस मामले में अपर नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी तो विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जोनल वार रिपोर्ट तैयार की गई तो ज्यादातर बारातशाला और कम्युनिटी सेंटर में कब्जा पाया गया। जिसका संचालक कब्जेदार कर रहे, उससे होने वाली इनकम नगर निगम तक नहीं पहुंच रही है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद सभी जोन के जोनल अधिकारी व एक्सईएन को निर्देश दिए गए कि कब्जेदारों को नोटिस देकर उनके पास से कब्जा वापस लिया जाए।

लाखों रुपये मेटीनेंस पर किए खर्च

शहर के कई बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर ऐसे भी हैं जिनके मेंटीनेंस व सौंदर्यीकरण में लाखों रुपये नगर निगम ने खर्च किए। इसके बाद भी नगर निगम को उससे होने वाली इनकम का एक रुपये भी नहीं मिल रहा है। जिन बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर के पिछले कुछ वर्षो से मेंटीनेंस के लिए लाखों रुपये खर्च किया गया उसकी फाइल भी तलब की जा रही है, ताकि जांच हो सके।

पांच बारातशाला से आ ही इनकम

जोन 4 - प्रेम नगर धर्मशाला
जोन 4- उत्सव स्थल (कमला नेहरू पार्क बारातशाला) 
जोन 4 - गीता पार्क कमेटी हॉल
जोन 6 - दीपचंद्र बारातशाला विष्णूपुरी 
जोन 3 - मुंशी पुरवा बारातशाला  

बारातशाला और कम्युनिटी सेंटर की स्थिति 

जोन एक की स्थिति

वार्ड 105 भूसाटोली बारातशाला

श्रेणी - बारातशाला
स्थिति - अवैध कब्जा ( रिपोर्ट - बारातशाला बुक होती है) 

वार्ड 105 कैनाल रोड बारातशाला

श्रेणी - बारातशाला 
स्थिति - अवैध कब्जा (केडीए कर रहा संचालन) 

वार्ड 97 मालवीय पार्क हरवंश मोहाल बारातशाला

श्रेणी - बारातशाला
स्थिति - अवैध कब्जा (रिपोर्ट के अनुसार बारातशाला की बुकिंग होती है) 

वार्ड 84 चीन पार्क कम्युनिटी सेंटर

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - अवैध कब्जा (पूर्व पार्षद के कब्जे में) 

वार्ड 21 कम्युनिटी सेंटर, रायपुरवा 

स्थिति - अवैध कब्जा 

जोन 2 की स्थिति 
  
वार्ड 58 तिवारीपुर में बारातघर, ग्राउंड व फस्ट फ्लोर 

श्रेणी - बारातशाला (दो मंजिला इमारत व फ्रंट लॉन) 
कब्जा - बारातशाला का संचालन क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किया जा रहा 

वार्ड 74 श्याम नगर बारातघर 

स्थिति - बारातशाला (नगर निगम जोन द्वारा संचालित) 

वार्ड 63 - बूढ़पुर मछरिया में बारातशाला

श्रेणी - बारातशाला 
स्थिति - संचालित नहीं ( चाभी मुन्नी देवी के पास है) 

वार्ड 58 - तिवारीपुर में कम्युनिटी सेंटर 

श्रेणी   - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - संचालिका आशा सिंह सीडीएस अध्यक्ष, मेन गेट की चाबी रोहित के पास 


वार्ड 11 घाऊखेड़ा में कम्युनिटी सेंटर 

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति- भवन जर्जर होने के चलते उपयोग में नहीं 

वार्ड 12 हरिजन बस्ती, चकेरी गांव 

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - 2008 से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है 


वार्ड 24 सहदुल्लापुर में कम्युनिटी सेंटर

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - आंगनबाड़ी का संचालन 

वार्ड 24 गंगागंज कम्युनिटी सेंटर

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - प्राथमिक स्कूल का संचालन 

वार्ड 24 शिवकटरा में कम्युनिटी सेंटर

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - प्राथमिक स्कूल का संचालन 

वार्ड 66 पशुपति नगर कम्युनिटी सेंटर 

श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - राज किशोर के पास चाभी 

जोन 5 

वार्ड 53 गणेश शंकर विद्यार्थी नगर 


श्रेणी - कम्युनिटी सेंटर 
स्थिति - नगर निगम की तलाश नहीं पा रहा कहां है जगह 

वार्ड 48 नौ ब्लाक गोविंद नगर राम प्रसाद त्रिपाठी धर्मशाला

श्रेणी - बारातशाला
स्थिति - प्रोग्राम होते है, पर इनकम नगर निगम को नहीं मिलती

वार्ड 81 बम्बा रोड धर्मशाला 

श्रेणी - बारातशाला 
स्थिति - बुकिंग होती है, इनकम नगर निगम को नहीं मिलती है 

 

नगर निगम की संपत्ति को लोगों के हित में प्रयोग में लाया जाएगा। बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर का केंद्रीय प्रणाली के तहत संचालन किया जाएगा। उसके लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि उसकी रिपोर्ट तैयार कर उसे कब्जा मुक्त कराया जाएगा।                   - प्रमिला पांडेय, महापौर 


बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर की जोन वाइज सर्वे कराया गया है. सभी जोनल अधिकारी व एक्सईएन को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों के पास बारातशाला व कम्युनिटी सेंटर कब्जा है उन्हें नोटिस देकर खाली कराया जाए।               - प्रतिपाल सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम

यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा, लाखों रुपये का मिलावटी सरसों का तेल किया सीज...

संबंधित समाचार