बदायूं: खाद्य विभाग ने होटलों और ढाबों पर की छापेमारी, मिली गंदगी... भेजा नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: शहर में संचालित ढ़ाबों, भोजनालयों, अतिथिगृहों व होटलों में सोमवार को  खाद्य एवं औषधि संरक्षण विभाग द्वारा छापेमारी की गई। किसी भी प्रतिष्ठान पर उन्हें साफ सफाई नहीं मिली। सभी की रसोई काफी गंदी मिली। इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा होटलों, ढाबों के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान उनके द्वारा अरहर की दाल सहित दो सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। 

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव और जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी निरंजन शुक्ल ने अन्य अधिकारियों के साथ होटलों, ढाबों और भोजनालयों में छापामारा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दातागंज रोड स्थित फेमली ढाबा से अरहर दाल का सैंपल लिया। इसके साथ ही उनके द्वारा दातागंज रोड स्थित द यूनिक 888 रेस्टोरेन्ट, पटेल चौक स्थित दादी की रसोई, बरेली बाईपास स्थित परी ढाबा, किशन पेठा के यहां छापा मारा। इनकी रसोई को देखा। 

अधिकारियों को रसोई में काफी गंदगी मिली। लोगों को खाना परोसने के दौरान साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इस पर अधिकारियों ने सभी को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा पेठा की दुकान से पेठा का नमूना भी लिया। जिसे जांच को भेजा गया है। खाद्य विभाग द्वारा की कार्रवाई से होटल, ढावे और भोजनालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।  छापामारी करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, भूपेन्द्र सिंह, एतीस कुमार  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: प्रेमी से मिलने पर लगी पाबंदी, कुछ समय बाद युवती की मौत

संबंधित समाचार