बदायूं: प्रेमी से मिलने पर लगी पाबंदी, कुछ समय बाद युवती की मौत
DEMO IMAGE
बदायूं, अमृत विचार: एक युवक और युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया। युवती के परिजनों ने उसे युवक से फोन पर बात करते देखा तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। कुछ समय के बाद युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव में एक ही बिरादरी के युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों में मेलजोल था। इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को हो गई। उन्होंने दोनों के मिलने व बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया। फिर भी वह दोनों फोन पर बात करते रहे।
सोमवार को युवती के परिजनों ने उसे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। युवकी के हाथ से मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया। युवती की फटकार लगाई लेकिन युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद करने लगी। कहा कि वह उस युवक से ही प्यार करेगी।
परिजनों ने पहले समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की। कुछ समय के बाद युवती की मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती ने फंदा लगाया था। थाना मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि युवती की मौत की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा...नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने की हुई पूरी तैयारी
