बहराइच: जन्मभूमि है राम की श्रीराम ही पूजे जाएंगे...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

राम मंदिर आंदोलन में जरवल रोड के 68 लोगों को हुई थी जेल

विनोद शुक्ला, जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। जन्मभूमि है राम की श्री राम ही पूजे जायेंगे,जन्म जहाँ पर हुआ प्रभु का मन्दिर वहीं बनायेंगे" का संकल्प पूरा होने के साथ जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के उद्घाटन की तिथि को लेकर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करनेवाले श्री राम भक्तों का उल्लास चरम पर है। इसका उदाहरण वर्ष 2002 के आंदोलन में जिले से देखने को मिला। जरवल क्षेत्र से ही 68 लोगों को जेल जाना पड़ा था।

अवध क्षेत्र के जनपद बहराइच का जरवलरोड क्षेत्र गोण्डा जनपद का सीमावर्ती हिस्सा है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं जनसंघी विचार धारा का गढ़ होने के नाते श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के निर्माण आंदोलन में सदैव सक्रिय रहा है। अब श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पूरा होने तथा आगमी 22 जनवरी की तिथि को शुभारम्भ होना तय है। तब आंदोलन के सक्रिय भागीदार श्रीराम भक्तों का योगदान एवं उल्लास उल्लेखनीय है।

Untitled-5 copy

विश्व हिंदू परिषद बहराइच के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जरवलरोड से 68 श्री राम भक्तों के साथ गिरफ्तारी देकर जेल भरने वाले श्रीवास्तव एवं उके जेल यात्री साथियों में जन्म भूमि मंदिर के शुभारम्भ की तिथि नजदीक होने पर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

Untitled-7 copy

इस संबंध में जब श्री राम भक्तों से उनके विचार पर चर्चा हुई तो उन्होंने मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए अपने सौभाग्य को सराहते हुए कहा कि सनातन समाज का बलिदान अमर है। जिसके बल पर वह घड़ी आयी है जिसके लिए हमारी पुश्तों ने संघर्ष किया और हमारी पीढ़ी को देखने का मौका मिल रहा है।

Untitled-8 copy

विश्व हिंदू परिषद बहराइच के जिला संरक्षक एवं 68 जेल भरो आंदोलन के नेतृत्व कर्ता रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ है जो हम लोगों को आज भी दिवा स्वप्न के समान लग रहा है। अमृत विचार संवाददाता से प्रस्तुत है बातचीत के अंश।

बलिदान के बाद आई शुभ घड़ी

जनसंघकालीन कार्यकर्ता अजय कुमार वर्मा ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान  में हमारे पुरखों के संघर्ष एवं बलिदान का गौरवशाली इतिहास है जिसकी बदौलत आज यह शुभघड़ी देखने को मिल रही है। 

वर्तमान पीढ़ी को मिला सौभाग्य

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान एवं जेल भरो आंदोलन में सक्रिय रहने कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपने सामने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने के अद्भुत अवसर को वर्तमान पीढ़ी का सौभाग्य बताया।  

राम भक्तों का सहयोग वंदनीय

श्री राम भक्त एवं जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ने कहाकि राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम ऐतिहासिक है इस आंदोलन के सभी पात्र एवं रामभक्तों का सहयोग समर्पण वंदनीय है। कोठारी बंधुओं सहित हजारों बलिदानी राम भक्तों के प्राणों की आहुति के बल पर यह अवसर मिला है।

Untitled-9 copy

सरकार का भी है रोल

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व भाजपा जिला मंत्री संजय राव ने बताया कि जरवल रोड बाजार से हम लोगों के साथ 68 राम भक्त जिला जेल गए थे योगी मोदी की देन है जो हम सब लोग मंदिर  निर्माण का दर्शन कर सकेंगे।

गजब का है उत्साह

रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बहराइच जनपद को अयोध्या का द्वार कहा जाता है यहां के लोगों ने राम मंदिर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था जिसका नतीजा आज हम सबको देखने को मिल रहा है राम मंदिर उद्घाटन और रामलाल की मूर्ति स्थापना को लेकर गजब का उत्साह है।

Untitled-6 copy

यह भी पढे़ं: लखनऊ: भाजपा ने प्रदेश को 20 क्लस्टर में बांटकर दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, 'मिशन-80' के लिए बनाया मेगा प्लान!

संबंधित समाचार