Unnao Fire: पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग… मचा हड़कंप, चालक व क्लीनर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पटाखों से भरे ट्रक में आग लग गई।

उन्नाव में पटाखों से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की घटना के बाद चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खरगी खेड़ा गांव के पास ट्रक पटाखे लादकर रायबरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गयी। आग लगने से पटाखे धू धू कर जलने लगे। घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। इस दौरान घंटो देरी तक पटाखे जलते रहे। उसके बाद ट्रक भी जल कर राख हो गया। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बता दें दही पुरवा रोड के खरगी खेड़ा गांव के पास बुधवार पटाखों से लदा ट्रक रायबरेली की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक में रखे पटाखों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग पहुंच गयी। धीमे-धीमे ट्रक में लदे पटाखे जलने लगे। ट्रक चला रहे हैं चालक की पीछे नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गये। चालक ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह बस्ती के इलाके को पार किया और सुनसान जगह पाते ही जब खड़ा कर दिया।

चालक व क्लीनर दोनो ने कूद कर अपनी जान बचायी और वहां से भाग निकले। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सारे पटाखे तेज आवाजों के साथ जलने लगे। कुछ देर तो यूं लगा कि जैसे दिवाली मनायी जा रही हो। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया।

दमकल की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि ट्रक तमिलनाडु के नंबर का है। चालक क्लीनर फरार हैं। नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP: पश्चिमी गंगाघाट में आतंक का पर्याय शमशेर उर्फ काले खान, नाम से कांपते लोग, सरेशाम हत्या करना हिस्ट्रीशीटर का शौक

संबंधित समाचार