गोंडा: रेलवे ट्रैक पर बैठकर शौच कर रहा था बुजुर्ग, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा गोरखपुर रेल खंड पर मनकापुर के गुनौरा गांव के समीप हुआ हादसा

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा गोरखपुर रेल खंड पर मनकापुर के गुनौरा गांव के समीप एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रेल ट्रैक पर नित्य क्रिया के लिए बैठे थे, इसी बीच आई ट्रेन उन्हें अपने साथ उड़ा ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। 

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भगहर बुलंद गांव के मजरे बैकुंठपुर के रहने वाले देवतादीन (80) मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुनौरा गांव स्थित अपने ससुराल गए थे। वह पिछले 10 दिनों से ससुराल में ही रह रहे थे। बुधवार की सुबह वह शौच के लिए गांव के बाहर रेलवे लाइन की तरफ गए थे और रेलवे ट्रैक पर ही बैठे नित्य क्रिया कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन आ गयी। कोहरा होने के कारण वह ट्रेन को देख नहीं सके और ट्रेन उन्हे अपने साथ उड़ा ले गयी।  

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग देवतादीन की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके शव के टुकड़े दूर तक बिखर गए। बुजुर्ग के मौत से रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। रिश्तेदारों ने आनन फानन में घटना की सूचना उनके घर वालों को दी तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। 

सूचना पक पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक की पत्नी प्रेमा देवी ने हादसे की सूचना पुलिस थाने में दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। 

मृतक बुजुर्ग की नहीं है कोई संतान 
अमृत विचार: मृतक देवतादीन की पत्नी प्रेमा देवी के मुताबिक उनकी अपनी कोई संतान नहीं है। देवतादीन ने अपने भाई के बेटे को गोद ले रखा था। फिलहाल वह 10 दिनों से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: 50 लाख के बाद भी दहेज लोभियों ने बहू पर किया बांके से हमला, घर से निकाला, 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार