बरेली: महिलाओं के लिए रैन बसेरे बने सहारा तो कुछ ने लगाए प्रतिबंध, जानिए क्या बोलीं महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए रैन बसेरा लोगों का सहारा बन रहा है। वहीं महिलाओं व यात्री भी इसकी शरण ले रहे हैं। महिलाएं रैन बसेरा में रह कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। मगर शहर में कुछ ऐसे रैन बसेरे भी हैं, जहां महिलाओं का आना भी प्रतिबंध है, जिसके कारण कुछ ही रैन बसेरों में महिलाओं को जगह दी गई है।

शहर में सेटेलाइट बस स्टैंड, चौपला चौराहा, रेलवे जंक्शन, पुराना रोडवेज और डेलापीर आदि जगहों पर आने जाने वाले लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है, जहां पर लोगों के लिए तख्त, रजाई, गद्दे, पानी आदि आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। मगर कुछ ही रैन बसेरे हैं जिनमें महिलाओं को भी इनका लाभ दिया जा रहा हैं।

चौपला चौराहा रैन बसेरा में महिलाओं का आना है प्रतिबंध
शहर के चौपला चौराहा पर रैन बसेरे में महिलाओं का आना प्रतिबंध किया गया है। यह बात वहां की देख-रेख करने वाले राकेश बाबू ने बताया कि यहां के सुपरवाइजर मनोज कुमार ने उन्हें यह आदेश दिया गया है कि चौपला चौराहा के रैन बसेरे में महिलाओं के आने पर प्रतिबंध लगाया जाए, केवल पुरुषों को ही इस रैन बसेरा में आने दिया जाए। साथ ही राकेश ने बताया कि वह तीन सालों से इस रैन बसेरे में देख-रेख का काम कर रहे हैं। मगर अब तक जितनी भी महिलाएं रैन बसेरे में शरण के लिए आई हैं, उन्हें हमेशा शरण देने से मना कर दिया गया है।

जानिए क्या बोली महिलाएं
मैं लखनऊ से यहां आई हूं, करीब 10-12 दिनों से इस रैन बसेरा में रह रही हूं, बरेली के एक अस्पताल में मेरे जानने वाले व्यक्ति का इलाज हो रहा है, जिसके कारण मेरा शहर में रुकना हो रहा है। अस्पताल में एक दो दिन रुकी थी, मगर मुझे यहां रैन बसेरा ज्यादा अच्छा लग रहा है, यहां मुझे रहने की सुविधाओं के साथ चाय पानी की भी सुविधा दी जा रही है---रेखा गुप्ता, सेटेलाइट बस स्टैंड।

हमारा कोई नहीं है और न ही हमारा कोई घर है पहले मंदिरों के आस-पास रहकर गुजारा कर रही थी, मगर करीब 5- 6 दिन पहले मुझे गाय ने टक्कर मार दी, तब से इस रैन बसेरा का सहारा ले रही हूं, यहां मुझे दवा पानी की सुविधा दी जा रही है, जिससे मेरा गुजारा हो रहा है--- कांति देवी, सेटेलाइट बस स्टैंड।

यह भी पढ़ें- बरेली: कड़ाके की ठंड से जनता बेहाल, रूम हीटर और ब्लोअर की बढ़ी डिमांड

संबंधित समाचार