बरेली: कड़ाके की ठंड से जनता बेहाल, रूम हीटर और ब्लोअर की बढ़ी डिमांड
बरेली, अमृत विचार। आधा महीना बीत चुका है लेकिन इस महीने के शुरू से जारी ठंड का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मंगलवार को निकली धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी, लेकिन आज पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए।
धूप न निकलने के कारण जहां गर्म कपड़ों की दुकानदारी में बढ़ोतरी आई है। तो वहीं ठंड से बचाव वाले रूम हीटर, ब्लोअर आदि की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रोडवेज पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले व्यापारियों ने बताया ब्लोअर, रूम हीटर व पानी गर्म करने वाली रॉड की डिमांड काफी बड़ी है। इन दिनों रूम हीटर, सन हीटर आदि ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
सिध्दि इंटरप्राइजेज के वीरेश कुमार ने बताया तापमान गिरने के साथ एक अच्छे रूम हीटर की जरूरत भी महसूस होने लगी है। कमरे को गर्म और आरामदायक रखने में यह हीटर बड़े काम आ रहे हैं। कुछ रूम हीटर तो ऑक्सीजन मेनटेन रखने का काम भी करते हैं। लेकिन इनको खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। जैसे सेफ्टी ग्रिल, टेम्प्रेचर सेटिंग और पोर्टेबिलिटी। सभी पैमानों पर खरे उतरने वाले बढ़िया रूम हीटर की कीमत बहुत ज्यादा नहीं हैं। सिर्फ 2 हजार रुपए से कम कीमत के बेस्ट रूम हीटर आ रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: 5 करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, SSP देंगे पुलिस टीम को इनाम
