अल्मोड़ा: मारूति वैन से बरामद किया लाखों रुपये का गांजा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पुलिस सहायता केंद्र मोहान में चेकिंग के दौरान एक मारूति वैन से पांच कट्टों में भरा 49.548 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
भतरौंजखान पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम मोहान पुलिस केंद्र पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मारूति ओमिनी कार संख्या सीएच-01-बीआर- 5152 को रोका गया तो कार चालक अचानक कार से उतर कर फरार हो गया। संदेह होने पर कार के अंदर चेकिंग की गई तो उसमें पांच कट्टों में कुल 49.548 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। जबकि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब सात लाख, तैतालीस हजार, दो सौ बीस रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में एसओ मदन मोहन जोशी, राम सिंह, आनंद त्रिपाठी, बिरेंद्र कुमार, नीरजपाल मौजूद रहे।
