फिरोजाबाद: पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में दो बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं और इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह के मुताबिक पुलिस चेकिंग के दौरान नसीरपुर थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गांव के आसपास देखे गए हैं।
सूचना पर ग्राम फतेहपुर करखा अंडरपास के पास 5 संदिग्धों से पूछताछ करने हेतु रुकने का इशारा किया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्तों के पैर में गोली लग गयी जिन्हे घायल अवस्था में पुलिस मुठभेड़ में और 3 अन्य अभियुक्त मौके से भाग गये। पुलिस ने काम्बिंग व घेराबंदी कर भाग रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों की पहचान हिस्ट्रीशीटर गोपाली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खड़ीत थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ,पहलवान उर्फ इकबाल पुत्र जलालुद्दीन निवासी फागुनौल थाना जैथरा जनपद एटा के रुप में हुई है। गोपाली के बाएं पैर व पहलवान के दाएं पैर में गोली लगी है।

घायल बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य बदमाशों को खेतों में काम्बिंग करके घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। काम्बिंग में गिरफ्तार बदमाशों पहचान रतीपाल पुत्र हेम सिंह निवासी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, बबलू पुत्र फूला , इश्तियार पुत्र जफर खान निवासी थाना जसरत पुर जनपद एटा के रुप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 अवैध तमंचा 315 बोर के चार जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस व भैंस चोरी की घटना से सम्बन्धित 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट की गलत जानकारी के आधार पर चयन रद्द करना अनुचित: हाईकोर्ट
