हरदोई: सीओ सिटी को सौंपी गई गालीबाज एसएचओ मामले की जांच, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फोन पर दुकानदार को गाली देकर बात कर रहे थे एसएचओ ध्रुव कुमार, आडियो और वीडियो हो गया था वायरल

हरदोई। एसएचओ की एक दुकानदार को गाली देने के मामले की जांच अब सीओ सिटी को सौंप दी गई है। बता दें कि माधौगंज का एक रिपोर्टर वहां के एसएचओ ध्रुव कुमार से एक एक्सीडेंट के बारे में कुछ जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन कर रहा था। बात होने पर एसएचओ किसी दुकानदार को गाली देते हुए उसको जूते पड़ने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं। उसके अलावा 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में रिकार्डिंग करने या करने के बीच एसएचओ गाली देते हुए कह रहें हैं कि 'करो रिकार्डिंग'। 

वायरल वीडियो और ऑडियो माधौगंज का बताया गया है। वहां का रिपोर्टर एक एक्सीडेंट के मामले में एसएचओ ध्रुव कुमार को फोन करता है, उससे बात होने के बाद एसएचओ किसी दुकानदार का हवाला देते हुए गाली-गलौज करने लगते हैं और उसे जूते पड़ने की बात कह रहें हैं। 42 सेकेंड के उस आडियो में 19 सेकेंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

उस वीडियो में मोबाइल पकड़े हुए शख्स से रिकार्डिंग करने के बारे में पूछा जाता है, उसके बाद जब वह शख्स रिकार्डिंग करने से इंकार करता है तो कुछ दूर से गाली देते हुए आवाज़ आती है,'करो, जितनी रिकार्डिंग करना है करो'। इस आडियो और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। जिसे ले कर एक्शन में आने के बाद पुलिस अफसरों ने मामले का गहराई से पता लगाने के लिए सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: cabinet meeting: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गन्ना मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाया

संबंधित समाचार