बरेली: 22 जनवरी को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, खुराफातियों पर रखी जा रही नजर
बरेली, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। बरेली में भी इसको लेकर कई कार्यक्रम हो रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग अलर्ट है। शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों आदि को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। जिसको लेकर जिले में अलर्ट जारी किया जा चुका है।
आज से ही पुलिस विभाग ने शहर से लेकर देहात तक ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही सभी जगह सक्रियता भी बढ़ा दी गई है। थाने के बीट कास्टेबल निगरानी कमेटी लोगों से सम्पर्क बना कर उनसे लोगों से सम्पर्क करने को कहा जा रहा है और हर पल की जानकारी ली जा रही है। जिससे 22 जनवरी का कार्यक्रम शांति से सम्पन्न हो सके।
एसपी सिटी राहूल भाटी ने बताया कि पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सभी धार्मिक कार्यक्रमों व अनुष्ठानों को सम्पन्न कराने में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। शहर में 21 जनवरी को रामायण यात्रा आ रही है। उसमें भी पुलिस का सहयोग रहेगा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही शहर में खुराफातियों पर भी पुलिस की नजर है। इसके साथ ही सोशल मीडिया को लेकर भी पुलिस विभाग अलर्ट है। सभी की पोस्ट पर नजर रखी जा रही है।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में शुरू हुआ चेकिंग अभियान
पुलिस ने आज से सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान शरु कर दिया है। कलेक्ट्रेट से लेकर जंक्शन, रेलवे स्टेशनों पर पुलिस आने जाने वाले संदिग्धों को चेक कर रही है। यह अभियान 22 जनवरी तक चलाया जाएगा। साथ ही रेलवे ट्रेक आदि को भी चेक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेढ़ साल पहले दोस्त की शादी में लहराया तमंचा... अब वीडियो वायरल, पुलिस ने पहुंचा दिया जेल
