Special Story : भाजपा की सत्ता पलटते ही आजम खां ने उजाड़ दिया रामपुर का ओरियंटल कॉलेज
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं मदरसा आलिया की किताबें, पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया था बजट
सुहेल जैदी, अमृत विचार। भाजपा ने नवाबी दौर के राजकीय ओरियंटल कॉलेज (मदरसा आलिया) को अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी बनाने का सपना संजोया था। लेकिन पूर्व मंत्री आजम खां ने राजकीय ओरियंटल कॉलेज को उजाड़कर उसमें रखी बहुमूल्य पुस्तकों को भी अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा दिया। जौहर यूनिवर्सिटी से वर्ष 2022-23 में पुलिस प्रशासन ने मदरसा आलिया की अनमोल पांडुलिपियों को बरामद किया और किताबें चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया। जिसको आजम ने अपना तकिया कलाम बना लिया कि मैं किताब चोर, मुर्गी चोर, बकरी चोर हूं।

राजकीय रजा इंटर कालेज में राजकीय ओरियंटल कालेज के प्रधानाचार्य जुबैद खां।
पूर्व मंत्री आजम खां ने किला पूर्वी गेट स्थित मदरसा आलिया की इमारत में अपना रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया था। जबकि 12 जून 2001 ई. में प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने मदरसा आलिया को अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान करते हुए कमेटी का गठन किया था और शिक्षा विभाग इलाहाबाद के जरिए वर्ष 2004-2005 ई. में एक करोड़ छिहत्तर लाख उन्नीस हजार का स्टीमेट बनवाकर भेजा था। यूनिवर्सिटी का काम भी शुरू हो गया था लेकिन सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद यूनिवर्सिटी बनाए जाने का मामला अधर में लटका हुआ है।

राजकीय रजा इंटर कालेज में राजकीय ओरियंटल कालेज का कार्यालय।
वर्ष 2012-13 में यूनिवर्सिटी में 108 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन, सूबे में सपा की सरकार आने के बाद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने 15 मई 2014 को जिलाधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि 19 फरवरी और 22 फरवरी को भेजे गए पत्रों का संदर्भ ग्रहण करें जोकि मुख्यमंत्री और आपको संबोधित हैं। पत्र के माध्यम से शहर के अंदर राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया जो जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन आता है। स्कूल कई वर्षो से बंद पड़ा है इसकी इमारत को मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को हस्तांतरित करें। भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल कायम किया जाएगा। तीन जून को उस समय की जिला विद्यालय निरीक्षक माया देवी ने राजकीय ओरियंटल कालेज मदरसा आलिया की भूमि जौहर ट्रस्ट के पक्ष में हस्तांतरित कर दी।

राजकीय रजा इंटर कालेज के दो तंग कमरों में राजकीय ओरियंटल कालेज में बच्चों के लिए पड़ा फर्नीचर।
आजम के खौफ से डीआईओएस ने गोलमोल करके दी थी रिपोर्ट
जिला विद्यालय निरीक्षक माया देवी ने टिप्पणी में लिखा कि वर्तमान में जिस भवन में राजकीय ओरियंटल कॉलेज रामपुर संचालित है वह पीडब्ल्यूडी के नियंत्रणाधीन भवन है। भवन पर माध्यमिक शिक्षा विभाग का मालिकाना हक नहीं है। भवन का हस्तांतरण मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को किए जाने पर अधोहस्ताक्षरी को कोई आपत्ति नहीं होगी की आख्या पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है। जबकि,पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन हेमंत सिंह ने बताया था कि मदरसा आलिया की इमारत से पीडब्ल्यूडी का कोई सरोकार नहीं है। पीडब्ल्यूडी केवल इमारतों को जांच-परखने का काम करता है।
अस्तित्व मिटने की कगार पर
मोहम्मद हुसैन साबरी ने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तेखार अहमद जावेद ने राजकीय ओरियंटल कॉलेज (मदरसा आलिया) में शिक्षकों की भर्ती और इमारत का जीर्णोद्धार किए जाने के सम्बंध में राज्यपाल को पत्र लिखा था कि रामपुर जनपद में लगभग 240 वर्ष पूर्व राजकीय ओरियंटल कालेज की बुनियाद पड़ी। रामपुर का यह पहला कालेज था जो अध्यात्मिक, अरबी,फारसी और साहित्य का केंद्र था। यह मदरसा विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था जिसे अरब, खाड़ी देश मिस्र के जामिया अल अजहर यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त है। इसका अस्तित्व मिटने की कगार पर है इस कालेज के सारे शिक्षक सेवा निवृत्त हो चुके हैं। शिक्षक कोई नहीं है बाकी स्टॉफ भी वर्ष 2024 तक रिटायर हो जाएगा। इस मामले में सूबे की राज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए अपर सचिव के माध्यम से मदरसा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा था।

राजकीय रजा इंटर कालेज परिसर में दो कमरों में राजकीय ओरियंटल कॉलेज।
जौहर ट्रस्ट ने वर्ष 2016 में मदरसा आलिया की इमारत पर किया कब्जा
किला पूर्वी गेट स्थित राजकीय ओरियंटल कॉलेज मदरसा आलिया की इमारत पर वर्ष 2016 में जौहर ट्रस्ट ने कब्जा कर अपना स्कूल खोल लिया और अपने ट्रस्ट के नाम पर कर लिया। इसकी इमारत, फर्नीचर, लाइब्रेरी और रिकार्ड सब पर जौहर ट्रस्ट का कब्जा हो गया। फिलहाल, राजकीय ओरियंटल कालेज मदरसा आलिया राजकीय रजा इंटर कालेज के दो कमरों में संचालित है। जिसमें कक्षा एक से आठ तक 31 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं शिक्षक नहीं होने के कारण बंद हैं।
नवाब फैजुल्लाह खां ने की थी मदरसे की स्थापना
रियासत रामपुर के पहले नवाब फैजुल्लाह खां ने 17 सितंबर 1774 को मदरसा आलिया की स्थापना की थी। भारत सरकार में रामपुर रियासत विलय के मर्जर एग्रीमेंट 15 मई 1949 में यह शर्त इंदराज की गई है कि मदरसा आलिया (राजकीय ओरियंटल कालेज) को किसी भी हालत में बंद नहीं किया जाएगा। बल्कि इसके खर्च मिलकियत के साथ राजस्व के जरिये अदा किए जाते रहेंगे। वर्ष 1975 ई. में मदरसा आलिया राजकीय ओरियंटल कालेज की फारसी शाखा दर्स निजामी के तहत इंटर कालेज की बाकायदा मंजूरी है। जिसमें एक प्रधानाचार्य, 36 अध्यापक और आठ अन्य कर्मचारियों के पद मंजूर हैं।

राजकीय ओरियंटल कॉलेज की मूल इमारत जिसमें आजम खां रामपुर पब्लिक स्कूल खुला हुआ है।
31 छात्र-छात्राएं ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा
राजकीय ओरियंटल कालेज मदरसा आलिया राजकीय इंटर कालेज के कैंपस में बने दो कमरों में संचालित है। इसमें 31 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मदरसा आलिया को उसकी अपनी इमारत किला गेट के सामने सरकार पहुंचवाए। उस इमारत में पूर्व मंत्री आजम खां रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित है। उसे प्रशासन खाली कराए।-जुबैद खां, प्रधानाचार्य राजकीय ओरियंटल कालेज मदरसा आलिया।
ये भी पढ़ें : Special Story : रामपुर के मुसलमानों ने राम मंदिर निर्माण के लिए बुलंद की थी आवाज
