बरेली: टेंपो में जा रहे युवक का मोबाइल झपटकर बाइक सवार फरार, SSP से की शिकायत
बरेली,अमृत विचार। चाय की दुकान से काम कर टेंपो से अपने घर जा रहे युवक का बाइक सवार मोबाइल लेकर फरार हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी आखों से ओझल हो गए। युवक ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है।
थाना बारादरी के नवादा शेखान निवासी 18 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रामबाबू कचहरी पर चाय की दुकान पर काम करता है। गुरूवार देर शाम वह दुकान से टेंपो में बैठकर घर जा रहा था। जैसे ही वह पटेल चौक पर पहुंचा दो बाइक सवार युवको ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। आज उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में सबसे ठंडा रहा बरेली, दो दिन और घना कोहरा और ठंड, अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम
