Kanpur News: संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने पर FIR दर्ज, CCTV से की होगी आरोपियों की पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने पर एफआईआर दर्ज।

कानपुर में संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने पर एफआईआर दर्ज। सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जाएगी।

कानपुर, अमृत विचार। मेरठ से प्रयागराज जा रही 14163 संगम एक्सप्रेस के एम 1 कोच में अंगीठी जलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा फफूंद स्टेशन पर दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब आरोपिरयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जाएगी। 

पूरा मामला बुधवार का है। संगम एक्स्रपेस से भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैट गुट’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल व युवा ब्रिगेड के गौरव टिकैत अपने सवा सौ समर्थकों के साथ सफर कर रहे थे। इस दौरान फफूंद स्टेशन के पास कोच में अंगीठी जलाकर कुछ लोग ठंड से बचने के का प्रयास कर रहे थे।

अंगीठी के धुंए से यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मामला सामने पर यात्री शांत तो हुए लेकिन उन्हीं में से किसी ने आग तापते हुए लोगों का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। यात्रियों की ओर से ही एसी कोच में अंगीठी से आग तापते हुए लोगों की शिकायत भी की थी।

इसके बाद कानपुर सेंट्रल पर सुरक्षा कर्मियों व रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन में छापेमारी की थी। मामले पर आरपीएफ फफूंद के प्रभारी थाना निरीक्षक रजनीश राय ने बताया  कि मामला रेलवे की  सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसलिए सूचना के आधार पर अज्ञात यात्रियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में किसान यूनियन से जुड़े लोग प्रयागराज रैली में शामिल होने जा रहे थे। 

सेंट्रल पर खड़ी रही वंदेभारत

वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली 22415 वंदेभारत एक्सप्रेस की कोच में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से करीब पौन घंटे कानपुर सेंट्रल में रोका गया। सूचना पर टेक्निकल टीम ने ट्रेन की गड़बड़ी को दुरुस्त किया । जब जांच में संतुष्ट हुए तब ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। गुरुवार को वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली 22415 वंदेभारत एक्सप्रेस गुरुवार शाम 3.39 पर प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर पहुंची।

ट्रेन के पायलट स्टाफ ने कोच में तकनीकी गड़बड़ी होने की सूचना दी। यह बताया कि तकनीकी गड़बड़ी चलते कोच में अपने आप ब्रेक लग रहे थे, जिससे ट्रेन संचालन में समस्या पैदा हो रही थी। कानपुर सेंट्रल में सूचना पर टेक्निकल टीम पहुंची और उसने मरम्मत का काम किया। जब जांच में पूरी तरह से यह पुष्टि हो गई। आगे समस्या नहीं होगी तब ट्रेन को 4.25 बजे  रवाना किया गया।ṇ

ये भी पढ़ें- Kanpur: संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने से हड़कंप; किसान यूनियन के नेता गौरव टिकैट पर लगा आरोप, देखें- Video...

संबंधित समाचार