Kanpur News: गंगा बैराज में नहीं रूक रही स्टंटबाजी; बाइक, कार के बाद अब ई-रिक्शे में युवक ने किया करतब...देखें- VIDEO
कानपुर के गंगा बैराज से स्टंटबाजी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
कानपुर के गंगा बैराज से स्टंटबाजी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ई-रिक्शे के ऊपर खड़े होकर स्टंट दिखा रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर और उन्नाव जनपदों की सीमा में पड़ने वाले गंगाबैराज पर स्टंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी बाइकर्स और वीडियो क्रिएटर लोकप्रियता के लिए रोजाना खतरनाक स्टंट करके दूसरे की जान को आफत में डालने का काम कर रहे हैं। यह हाल तब हैं, जब कोहना और गंगाबैराज चौकी में दिनभर पुलिस तैनात रहती है। साथ ही बैराज पर लगे सीसीटीवी का भी इन्हें कतई डर नहीं है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज आए दिन स्टंटबाजी के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। ई-रिक्शे पर खड़े होकर स्टंटबाजी करता युवक... pic.twitter.com/Io0YAVDCk5
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 19, 2024
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गंगाबैराज का है। वायरल वीडियो में इंस्टाग्राम के वीडियो क्रिएटर मोहम्मद रेयाज का बताया जा रहा है। जिनके इंस्टाग्राम में 42.4k फालोअर्स हैं। हालांकि, अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में वीडियो क्रिएटर ने पूरे बैराज पर ई-रिक्शा के पर खड़े होकर और कई बार लटककर बजने दे धड़क-धड़क ढोल ताश धड़क धड़क गाने पर डांस कर वीडियो बनवाया। इसके बाद टांगे वहां पर एक युवती के साथ वीडियो बनवाया।
इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गंगा बैराज पर स्टंट को रोकने के लिए बीते दिनों पुलिस कमिश्नर ने निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसीपी कर्नलगंज ने स्टंटबाजों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके कुछ दिन बाद तक पुलिस भी तैनात रही। लेकिन पुलिस के सुस्त पड़ते ही स्टंटबाज फिर से सक्रिय हो गए हैं।
रविवार को बाइक सवार ने दिखाया था स्टंट
रविवार को गंगा बैराज से एक वीडियो सामने आया था जहां बाइक सवार ने स्टंट करके दहशत फैलाई थी। जिसके चलते जाम की स्थिति तक पैदा हो गई थी। पुलिस आरोपी बाइक चालक को सीसीटीवी कैमरे से तलाश रही है।
गंगाबैराज पर स्टंट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। अभियान चलाकर इन लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैराज पर ई-रिक्शे पर जो वीडियो वायरल है, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -महेश कुमार, एसीपी कर्नलगंज
